Safaru Sanath Kumar: ग्रोथ हार्मोन की कमी से पीड़ित है बच्चा, लेकिन तकनीक के इस्तेमाल में महारथ; मंत्री ने की मुलाकात
|एक छात्र ने क्रोमबुक के अद्भुत इस्तेमाल से सबको चौंका दिया। छात्र का नाम सफरू सनथ कुमार बताया जा रहा है। उनकी इस हरकत से आंध्र प्रदेश के मंत्री नारा लोकेश गारू भी प्रभावित हुए और उन्होंने सनथ कुमार को बधाई देने के लिए आमंत्रित किया। छात्र ने बताया कि कैसे वह स्कूल में अपनी नियमित पढ़ाई और ऑनलाइन क्लास के लिए क्रोमबुक का इस्तेमाल करते थे।