Runway 34: अजय देवगन ने क्यों संभाली ‘रनवे 34’ के निर्देशन की कमान? रिलीज से पहले एक्टर ने किया खुलासा
|Runway 34 On Eid अजय देवगन चार साल बाद निर्देशन में लौटे हैं। इससे पहले उनकी निर्देशित फिल्म शिवाय 2016 में रिलीज हुई थी। अजय ने यू मी और हम से निर्देशक के तौर पर डेब्यू किया था। रनवे 34 की पैनडेमिक के दौरान शुरू हुई थी।