Republic Day 2025: कौन होंगे गणतंत्र दिवस पर राजकीय मेहमान? पीएम नरेन्द्र मोदी का आमंत्रण किया स्वीकार
|गणतंत्र दिवस समारोह में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबावो सुबियांतो भारत के राजकीय मेहमान होंगे। वह 25-26 जनवरी को भारत के आधिकारिक दो दिवसीय दौरे पर नई दिल्ली आएंगे। उनकी पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी होगी। इस दौरान दोनों देशों के बीच कुछ अहम समझौतों पर हस्ताक्षर भी होने की संभावना है। सुबियांतो ने अक्टूबर 2024 में ही इंडोनेशिया के नये राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं।