Republic Day 2022: भारतीय सेना की अनूठी कहानियों पर आने वाली फिल्में- मेजर, तेजस, गोरखा…
|बॉलीवुड में हमेशा से ऐसी फिल्में बनती रही हैं जो सेना के जीवन और कई भारतीय युद्धों पर आधारित रही हैं और हमारें बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि देती आई हैं। अक्षय कुमार ऋतिक रोशन विक्की कौशल स्टारर कई और ऐसी ही फिल्में बन रही है जिन पर आज बात करेंगे।