Rehman Birth Anniversary: ट्रेंड पायलट थे रहमान, फिर सिनेमा में ऐसे भरी सपनों की उड़ान
|Rehman Birth Anniversary रहमान को 1977 में तीन दिल के दौरे का सामना करना पड़ा था जिसके बाद उन्हें गले का कैंसर भी हो गया। इसके बाद 1984 में लंबी और दर्दनाक बीमारी के बाद उनकी मृत्यु हो गई थी। महज एक पगड़ी की वजह से रहमान को उनका पहला फिल्मी ब्रेक मिला था। बता दें कि रहमान शराब पीने के आदी थे।