RCB के दिग्गज ओपनर बल्लेबाज पर आकाश चोपड़ा ने निशाना साधा, कहा- ना दिखा फॉर्म ना बने रन
|आकाश चोपड़ा ने आरोन फिंच पर निशाना साधते हुए कहा कि आरसीबी के लिए इतने मैच खेलने के बाद भी उनका फॉर्म नहीं दिखा और ना ही उन्होंने रन बनाए। अगर फिंच भी देवदत्त की तरह से चल जाते तो विराट व एबी पर दवाब नहीं पड़ता।