Rautu Ka Raaz Review: ‘कॉल लिस्ट निकालो’, खूबसूरत वादियों में क्राइम पेट्रोल जैसी लगती है नवाजुद्दीन की फिल्म

ओटीटी स्पेस में कई मर्डर मिस्ट्री इस वक्त मौजूद हैं। इन्हीं में अब नया नाम रौतू का राज का जुड़ा है जो पहाड़ों पर मौजूद एक स्कूल की वार्डन के कत्ल की कहानी है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में हैं जो इस केस की तफ्तीश करता है। साथ ही अपने अतीत की एक घटना से भी जूझ रहा है।

Jagran Hindi News – entertainment:reviews