Ram Mandir: ‘राम हमारे पारिवारिक भगवान हैं और मैं उनका भक्त हूं’, कर्नाटक के कांग्रेस विधायक इकबाल हुसैन बोले
|Ram Mandir कर्नाटक कांग्रेस विधायक एच ए इकबाल हुसैन ( H A Iqbal Hussain ) ने बृहस्पतिवार को कहा कि राम उनके परिवार के भगवान हैं और वह उनके भक्त हैं। रामनगर के विधायक ने यह भी कहा कि वह रामोत्सव को भव्य लेकिन धर्मनिरपेक्ष तरीके से मनाएंगे। हुसैन ने संवाददाताओं से कहा मैं पहले ही कह चुका हूं कि मैं राम भक्त हूं।