Raksha Bandhan Box Office: गिरती ही जा रही अक्षय कुमार की फिल्म, रक्षा बंधन को नहीं मिला स्वतंत्रता दिवस का फायदा
|Raksha Bandhan Box Office Collection Day 5 अक्षय कुमार के लिए यह बेहद खराब दौर चल रहा है। एक वक्त था जब उनकी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मुनाफो देकर जाती थी भले ही कलेक्शन कितना भी रहे मगर यह साल तो वाकई चौंकाने वाला है।