Raj Kapoor Birth Anniversary: विवादों में रहीं राज कपूर की ये फिल्में आज मानी जाती हैं क्लासिक, हिट रहा संगीत
|Raj Kapoor Birth Anniversary राज कपूर ने अपने करियर में ज्यादातर ऐसी फिल्में बनाईं जिनकी सामाजिक उपयोगिता हो या कोई सामाजिक संदेश दें। हालांकि कुछ फिल्मों में महिला किरदारों के चित्रण को लेकर उनकी आलोचना भी हुई क्योंकि उनमें एक वैचारिक स्वच्छंदता देखी गई। महिला सशक्तिकरण की वकालत करने वाली ये फिल्में आज भी क्लासिक मानी जाती हैं। जयंती पर इन फिल्मों की बात।