Radhe Your Most Wanted Bhai: इत्तेफ़ाक़ था सलमान ख़ान का ईद कनेक्शन! जानें- 10 सालों में कितना रहा बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन
|सलमान ख़ान इस बार कमिटमेंट नहीं तोड़ना चाहते थे और आख़िरकर राधे को सिनेमाघरों के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर उतारने का फ़ैसला किया गया। हालांकि देश में कोरोना पैनडेमिक की भयावहता को देखते हुए सिनेमाघरों में फ़िल्म की रिलीज़ को टोकन रिलीज़ ही कहा जाएगा।