R Ashwin autobiography: अश्विन की किताब में कई चौंकाने वाले खुलासे, जाने धोनी के श्रीसंत को सुधारने वाला किस्‍सा

रविचंद्रन अश्विन की आत्मकथा आइ हैव द स्ट्रीट्स-ए कुट्टी क्रिकेट स्टोरी में पढ़ने के लिए कुछ मजेदार किस्से मौजूद हैं जिसमें नाराज महेंद्र सिंह धोनी का एस श्रीसंत को मैच के बीच में स्वदेश भेजने के निर्णय के वाकए से लेकर किशोरावस्था में मांकडिंग पदार्पण और डब्ल्यू वी रमन का उन्हें मारक ऑफ स्पिनर बनाने का प्रयास करने की बातें शामिल हैं।

Jagran Hindi News – cricket:apni-baat