Pushpa 2 Worldwide Collection: छेड़ना मत वरना छोड़ेगा नहीं! पुष्पा 2 ने किया धमाका, मंजिल के करीब पहुंचे आंकड़े
|अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना की पैन इंडिया रिलीज फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) की गाड़ी पर ब्रेक ही नहीं लग रहा है। गेम चेंजर से लेकर बड़ी-बड़ी मूवी का ही गेम इस फिल्म ने दुनियाभर में बदल कर रख दिया है। 40वें दिन भी दुनियाभर में मूवी करोड़ों में खेल रही है। वर्ल्डवाइड अब ये फिल्म अपनी मंजिल के बेहद करीब पहुंच गई है।