Pushpa 2 Worldwide Collection: ऐ पुष्पाराज थाम रे! दुनियाभर में कमाई का तूफान, न्यू ईयर पर लौटी पुरानी फॉर्म
|आम तौर पर जब फिल्में एक महीने के करीब पहुंचने लगती हैं तो उनका क्रेज कम होने लगता है। हालांकि पुष्पा 2 के साथ उल्टा ही देखने को मिल रहा है। इंडिया में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म जितनी कमाई कर रही है उससे ज्यादा ये फिल्म दुनियाभर में कमा रही है। पुष्पा 2 1800 करोड़ के क्लब में शामिल होने से बस इतनी दूर है।