Pushpa 2 Box Office Day 41: हट जा पीछे! गेम चेंजर और डाकू महाराज को पुष्पाराज की चुनौती, नहीं रुकी बंपर कमाई
|डाकू महाराज हो या फिर गेम चेंजर बॉक्स ऑफिस पर अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा 2 की रफ्तार को कोई भी नहीं रोक पा रहा है। बीते फ्राइडे एस शंकर के निर्देशन में बनी पुष्पा 2 की कमाई में गिरावट जरूर आई थी लेकिन अब वीकेंड के बाद से एक बार फिर से फिल्म ने रफ्तार पकड़ ली है। मंगलवार को तो फिल्म ने काफी अच्छा कलेक्शन किया।