Prajwal Video Case: क्या रद होगा प्रज्वल रेवन्ना का पासपोर्ट? गिरफ्तारी वारंट के बीच कर्नाटक सरकार ने विदेश मंत्रालय को लिखा पत्र

कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि सीएम (मुख्यमंत्री) पहले ही प्रधानमंत्री को पत्र लिख चुके हैं लेकिन विभाग (गृह) द्वारा इसे कानून के अनुसार लिखना अलग है। अब वारंट जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि राजनयिक पासपोर्ट रद्द करना होगा। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर पासपोर्ट रद हो गया तो प्रज्वल के लिए विदेश में रहना असंभव हो जाएगा ।

Jagran Hindi News – news:national