PNB ने नीरव मोदी की जानकारी से जुड़े RTI का जवाब देने से किया इनकार

मुंबई
पंजाब नैशनल बैंक (PNB) ने नीरव मोदी के घोटाले से जुड़ी एक आरटीआई का जवाब देने से इनकार कर दिया है। आरटीआई ऐक्टिविस्ट अनिल गलगाली ने पीएनबी से नीरव मोदी को दिए गए कुल लोन, लोन पास होने में लागू हुई प्रक्रिया, लोन अप्रूव करने वाले बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के बारे में जानकारी की मांग की थी। पीएनबी ने सूचना का अधिकार के सेक्शन 8(1)(h) का हवाला देते हुए नीरव मोदी घोटाले से जुड़ा जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया।

आरटीआई ऐक्टिविस्ट गलगाली ने पीएनबी से नीरव मोदी को दिए गए कुल लोन, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स, अप्रूवल्स और लोन पास होने वाली मीटिंग के माइन्यूट्स की मांग की थी। आरटीआई का जवाब देते हुए डेप्यूटी जनरल मैनेजर और सेंट्रल पब्लिक रिलेशन ऑफिसर जॉय रॉय ने मांगी गई जानकारी देने से इनकार कर दिया।

बैंक ने आरटीआई कानून के सेक्शन 8(1)(h) का हवाला देते हुए जानकारी देने से इनकार कर दिया। इस सेक्शन में ऐसी सूचना देने से बचा जा सकता है, जिससे अपराधियों के अन्वेषण, पकड़े जाने या अभियोजन की प्रक्रिया में अड़चन पड़ सकती हो। गलगाली ने अपनी अपील में कहा था कि जनता के पैसे को सेफगार्ड करने में नाकाम होने वाले अधिकारियों को एक्सपोज करना जरूरी है इसलिए पीएनबी के बोर्ड मीटिंग की जानकारी, मीटिंग के माइन्यूट्स जरूरी हैं।

गलगाली ने कहा कि घोटाले को अंजाम देने में नीरव मोदी का साथ देने वाले अधिकारी भी बराबर के जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा, ‘एक बार यह जानकारी बाहर आने और अधिकारियों को सजा होने के बाद बैंक प्रशासन सावधानी से लोगों के डिपॉजिट का ध्यान रखेगा और लोन देने से पहले जरूरी कदम उठाएगा।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times