Pippa: बर्थडे पर इशान खट्टर फैंस को देंगे नायाब तोहफा, ‘पिप्पा’ को लेकर सामने आया ये बड़ा अपडेट?
|Ishaan Khatter Birthday बॉलीवुड एक्टर इशान खट्टर किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं। 1 नवंबर को इशान खट्टर का बर्थडे सेलिब्रेट किया जाएगा। ऐसे में अपने बर्थडे को लेकर इशान फैंस के लिए कुछ खास प्लानिंग करने जा रहे हैं। जिसको लेकर ईशान ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट भी शेयर किया है। अब इस पोस्ट के इशान की अपकमिंग फिल्म पिप्पा से जोड़ा जा रहा है।