PHOTOS: ये हैं आमिर खान की FAMILY के MEMBERS

(आमिर खान पिता ताहिर हुसैन और भाई फैजल खान के साथ)   मुंबई.मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान 50वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। वे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय मौलाना अब्दुल कलाम आजाद के परिवार से ताल्लुक रखते हैं और उनका जन्म 14 मार्च 1965 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। आमिर के पिता ताहिर हुसैन बॉलीवुड के फेमस प्रोड्यूसर्स में से एक थे, जिन्होंने 'हम हैं राही प्यार के' (1993), 'तुम मेरे हो' (1990) और 'अनामिका' (1973) जैसी कई फिल्में प्रोड्यूस की थीं। आमिर की मां का नाम जीनत हुसैन है। आमिर का एक भाई फैजल खान, और दो बहनें फरहत खान और निखत खान है। बता दें कि फैजल खान बतौर एक्टर फिल्मों में किस्मत आजमा चुके हैं, जबकि निखत ने फिल्मों में प्रोड्यूसर के रूप में काम किया है।    दो बार की शादी   आमिर दो बार शादी कर चुके हैं। उनकी पहली पत्नी का नाम रीना दत्ता है, जिनसे उनका तलाक हो गया था। आमिर और रीना के दो बच्चे (बेटा जुनैद खान और बेटी इरा खान) हैं। रीना से तलाक लेने के बाद आमिर ने किरण राव से शादी की, जिनसे उनका एक बेटा आजाद राव खान है। आमिर की दूसरी पत्नी किरण राव…

bhaskar