PHOTOS: यह है ड्राकुला महल, अक्षय कुमार यहां करेंगे फिल्म की शूटिंग
|(ड्राकुला महल, इनसेट में अक्षय कुमार) एंटरटेनमेंट डेस्क. निर्माता अपनी फिल्मों के लिए विदेशों की एग्जोटिक लोकेशंस की तलाश में रहते हैं और प्रभु देवा ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' की शूटिंग के लिए हॉरर ड्राकुला महल को चुना है। खबरों के अनुसार, पहले इस फिल्म के क्लाइमेक्स के लिए केपटाउन के नाम पर चर्चा चल रही थी, लेकिन बाद में रोमानिया में शूटिंग करना तय हुआ। हालांकि, सूत्रों से मिली नई जानकारी के अनुसार, 'सिंह इज ब्लिग' का क्लाइमेक्स ट्रांसिल्वेनिया के ड्राकुला महल के नाम से मशहूर ब्रेन कैसल में शूट होगा। बताया जा रहा है कि यह शूटिंग जुलाई में होगी। ड्राकुला महल के बारे में ड्राकुला रोमानिया का राष्ट्रीय स्मारक है, जो ट्रांसिल्वेनिया और वालाचिया की बॉर्डर पर स्थित है। 1920 में यह क्वीन मैरी का निवास हुआ करता था, लेकिन अब यह टूरिस्ट के लिए ओपन म्यूजियम है। यहां मैरी द्वारा कलेक्ट किए गए आर्ट और फर्नीचर को देखा जा सकता है। 2 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म प्रभुदेवा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को अश्विनी यार्डी…