PHOTOS: बिना किसी ट्रेनिंग दुबई में चलती कार पर दिखाए ये खतरनाक स्टंट

दुबई। दुबई में एक युवक ने चलती गाड़ी पर हैरतअंगेज करतब दिखाकर लोगों को हैरानी में डाल दिया है। 21 वर्षीय अब्दुल्लाह ओमर अल-अली को गाड़ी पर यूं जिमनास्टिक (पार्कर) करने का शौक अभी साल भर पहले ही लगा है। अब्दुल्लाह अपनी चलती टोयोटा लैंड क्रूजर पर न सिर्फ हैरतअंगेज कलाबाजी करते हैं, बल्कि दो पहियों पर चलती गाड़ी पर भी तरह-तरह के स्टंट दिखाते हैं।     अब्दुल्लाह के पास इसकी कोई औपचारिक ट्रेनिंग नहीं है, लेकिन उन्होंने ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हासिल किया है। इन्होंने इस स्टंट की शुरुआत चलती ट्रक में ड्राइवर के तरफ की खिड़की से बाहर निकलने के साथ शुरू किया। यहां से गाड़ी के ऊपर चढ़कर वो हाथों के सहारे खड़े हुए और बैकफ्लिप्स किए। अब्दुल्लाह ने साइड स्कीइंग (दो पहियों पर चलती गाड़ी के किनारे पर खड़े होकर स्टंट) भी किया। सऊदी अरब में साइडस्कीइंग को लोकप्रियता 2013 से मिली।    अब्दुल्लाह ने कहा कि निश्चित तौर पर ये एक मुश्किल खेल है, लेकिन वो लोगों को इस खेल में अपना कौशल दिखाना चाहते हैं। अब्दुल्लाह के लिए प्रेरणा स्रोत दुबई के प्रधानमंत्री शेख…

bhaskar