PHOTOS: दुनिया के दो कट्टर दुश्मन देश, बॉर्डर पर रहता है ऐसा माहौल

इंटरनेशनल डेस्क. इजरायल ने अधिकृत क्षेत्रों और मिस्र से जुड़ी अपनी जमीनी ‘टाबा’ सीमा सुरक्षा कारणो से बंद कर दी है। इजरायल के पीएम ऑफिस ने एक बयान जारी करते हुए यह घोषणा की। बता दें कि इजरायल की सीमा लेबनान, सीरिया, जॉर्डन, फिलीस्तीन के अलावा मिस्र से भी लगती है। ये सभी इजरायल के दुश्मन देश हैं। वहीं, इजरायल और फिलीस्तीन के बीच कट्टर दुश्मनी है, जिसके चलते अक्सर इनके बीच जंग के हालात बने रहते हैं। 69 सालों से चली आ रही है जंग…   – फिलीस्तीन और इजरायल के बीच जंग 1948 से ही चली आ रही है, जब 1948 में विभाजन हुआ और इजरायल व फिलिस्तीन दो देश बने थे। – संयुक्त राष्ट्र ने 30 नवंबर, 1947 में यहूदियों और अरबों के लिए विवाद वाले इलाके में बंटवारे की योजना को सहमति दे दी थी। – इसके बाद आधिकारिक रूप से इजरायल यहूदियों का देश बन गया। हालांकि, इस बंटवारे से कई मुस्लिम देश सहमत नहीं थे। इसके चलते 1967 में सऊदी अरब, जॉर्डन, सीरिया, ईराक, ईरान, इजिप्त, कुवैत और सूडान ने युद्ध छेड़ दिया था। हालांकि इस जंग में न सिर्फ इजरायल की जीत हुई, बल्कि उसने गाजा पट्टी पर भी कब्जा कर लिया था। – यही…

bhaskar