PHOTOS: दुनिया की इस भयानक जंग में जंगल तक का हो गया था ये हाल
|इंटरनेशनल डेस्क. सेकंड वर्ल्ड वॉर के बारे में जब भी बात होती है, तो इसकी क्रूर घटनाओं को याद कर लोग सिहर उठते हैं। इस वॉर के निशान अब भी दुनिया भर में देखे जा सकते हैं। रशिया के जंगलों में कुछ ऐसे ही फोटोज क्लिक किए हैं, जो इस भयानक जंग की यादों को जिंदा रखे हुए हैं। हिटलर की सनक थी सेकंड वर्ल्ड वॉर की वजह… सेकंड वर्ल्ड वॉर की शुरुआत 1 सितंबर 1939 से हुई, लेकिन इसकी जमीन 1937 में ही तैयार हो गई थी। जब जर्मनी ने आस्ट्रिया को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद चेकोस्लोवाकिया के कई हिस्सों पर भी अपना कब्जा कर लिया। इसके बाद पोलैंड के कुछ हिस्सों पर कब्जा जमकार इसका कुछ भाग रूस के हवाले कर दिया। जिसके बाद जंग की शुरुआत हो गई और एक के बाद एक देश इसमें शामिल होते चले गए। छह साल चले इस युद्ध में 2 करोड़ 40 लाख सिर्फ सैनिक मारे गए। वहीं, चार करोड़ 90 लाख नागरिकों ने जान गंवाई। अमेरिका और सहयोगी देशों से छह करोड़ दस लाख और जर्मनी खेमे से एक करोड़ बीस लाख लोग मारे गए। आगे की स्लाइड्स में देखें फोटोज…