PHOTOS: चीन में मिला मिंग वंश के दौर का सोने से भरा मकबरा

बीजिंग। चीन में मिंग शासनकाल के दौरान का 500 साल पुराना मकबरा मिला है। ये मकबरा एक सैन्य रणनीतिकार रही महिला लेडी मेई का है। इस मकबरे से लेडी मेई के पुराने सोने के आभूषण भी मिले हैं। नानजिंग शहर के नानजिंग म्यूनिसिपल संग्रहालय और च्यांगनिंग जिला संग्रहालय के पुरातत्वविदों ने इस मकबरे को खोज निकाला। इसमें दो पत्थरों पर लिखे लेख लेडी मेई की कहानी बताते हैं कि कैसे वो राजनीतिक और सैन्य रणनीतिकार बनीं।   लाइव साइंस की रिपोर्ट के मुताबिक, लेडी मेई ड्यूक ऑफ कियान म्यू बिन की तीन बीवियों में से एक थी, जिसने यून्नान पर राज किया था। 500 साल से ज्यादा पुराने मकबरे में जो खजाना मिला है उसमें सोने के कंगन, सोने का बॉक्स और सोने की बालों की पिन शामिल हैं और सभी पर रत्नों का मिश्रण जड़ा हुआ है जिसमें नीलम मूंगे और अन्य रत्न शामिल हैं।   आगे की स्लाइड्स में देखें, चीन के इस मकबरे में मिले सोने के आभूषण की फोटोज

bhaskar