PHOTOS: यहां रोजाना होती है खूनी रेसलिंग, ड्रग्स लेकर लड़ते हैं रेसलर

इंटरनेशनल डेस्क. रेसलिंग को लेकर अक्सर लोगों के दिमाग में यही सवाल आते हैं कि आखिर यह असली होती है या नकली। हालांकि, कई लोगों द्वारा WWE के कई सींस को नकली ही बताया जाता है। लेकिन, मेक्सिको की सिटी के एरिना नेजा में ऐसा नहीं होता। यहां होने वाली फाइट असली होती है और इतनी भयानक कि कमजोर दिल वाले फाइटिंग देख ही नहीं सकते। ड्रग्स लेकर लड़ते हैं रेसलर…   – मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यहां रेसलर ड्रग्स लेकर मैदान में आते हैं। – इसकी वजह है कि अल्कोहल और ड्रग्स के चलते रेसलर्स को दर्द का अहसास नहीं होता। – कई बार तो रेसलर की हालत इतनी खराब हो जाती है कि मैदान से उसे सीधे अस्पताल भेजना पड़ जाता है। – रेसलर पर जमकर जुआ लगता है और सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोग रेसलिंग का मजा लेते हैं।   नहीं है कोई नियम – मेक्सिको की स्ट्रीट रेसलिंग की अक्सर फोटोज सामने आती रहती हैं। – यह रेसलिंग अल्ट्रा-वायलंट डिजास्टर (डीटीयू) नाम की संस्था द्वारा करवाई जाती है।  – यहां होने वाली रेसलिंग में किसी भी तरह का नियम नहीं है। रेसलर के लिए यहां जीत ही मायने रखती है। – रेसलर…

bhaskar