Patna Shuklla Review: सतही लेखन से डगमगाई अहम मुद्दे पर बनी ‘पटना शुक्ला’, वकील के किरदार में जंची रवीना टंडन
|Patna Shuklla में रवीना टंडन ने एडवोकेट की भूमिका निभाई है जो एक छात्रा को न्याय दिलवाने के लिए सियासत से लड़ जाती है। हालांकि इसमें उसे व्यक्तगित क्षति भी पहुंचती है मगर अंत में हीरो बनकर निकलती है। फिल्म के निर्माता अरबाज खान हैं। निर्देशन विवेक बुड़ाकोटी ने किया है। उन्होंने फिल्म का सह-लेखन भी किया है। फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो गई है।