Pandit Jasraj की पत्नी मधुरा पंडित जसराज का 86 साल की उम्र में निधन, लंबे समय से थीं बीमार
|फिल्मी गलियारों से एक शोक भरी खबर आई है। पंडित जसराज (PAndit Jasraj) की पत्नी मधुरा जसराज (Madhura Jasraj) का 25 सितंबर की सुबह निधन हो गया। मधुरा लंबे समय से बीमार थीं। इस बात की जानकारी उनकी बेटी दुर्गा जसराज ने दी जोकि एक जानी मानी एक्ट्रेस और म्यूजिशियन हैं। मधुरा ने साल 1962 में पंडित जसराज से शादी की थी।