PAK मीडिया ने पूछा- सरकार और सेना अजहर-सईद पर कार्रवाई क्यों नहीं करती
|इस्लामाबाद. पाकिस्तान के अखबार ‘द नेशन’ ने सरकार और आर्मी से पूछा है कि जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद और जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के खिलाफ एक्शन क्यों नहीं लिया जाता, जबकि दोनों नेशनल सिक्युरिटी के लिए खतरा हैं। अखबार ने अपने एडिटोरियल में सरकार और सेना को लेकर कई सवाल उठाए हैं। वक्त के लिहाज से अहम है ये आर्टिकल… – एक दिन पहले ही पाकिस्तान के अखबार 'द नेशन' ने अपने आर्टिकल में नवाज सरकार और आर्मी से सवाल पूछा था कि जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद और जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के खिलाफ एक्शन क्यों नहीं लिया जाता। – अखबार ने सईद और अजहर को नेशनल सिक्युरिटी के लिए खतरा बताया था। – इस हफ्ते ये दूसरा मौका था जब पाकिस्तान के किसी बड़े अखबार ने सेना और सरकार के फैसलों और पॉलिसीज पर सवालिया निशान लगाए। – कुछ दिन पहले ‘द डॉन’ अखबार ने खबर दी थी कि दुनिया में अलग-थलग पड़ने के डर से नवाज ने आर्मी को हर आतंकी संगठन के खिलाफ सख्त एक्शन लेने को कहा था। ये तमाम कवायद भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद हुई। – ‘द डॉन’ के आर्टिकल के…