PAK का कश्मीर राग, कहा- बुरहान वानी का मौत कश्मीर के लिए टर्निंग प्वाइंट

इस्लामाबाद. पाकिस्तान ने एक बार फिर से कश्मीर का अलापा है। पाक ने हिजबुल कमांडर बुरहान वानी की मौत को कश्मीर के लिए टर्निंग प्वाइंट बताया है। पीए नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने ये बात कही। वहीं, पाकिस्तानी सेना ने कश्मीर के लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए एक वीडियो गीत भी जारी किया। भारत ने की डेमोग्राफिक कम्पोजीशन बदलने की कोशिश…   – पाकिस्तान में हर साल पांच फरवरी को मनाए जाने वाले कश्मीर एकजुटता दिवस के मौके पर एक प्रोग्राम हुआ।  – इसमें अजीज ने कहा कि हिजबुल कमांडर बुरहान वानी को मार गिराना कश्मीर के लिए टर्निंग प्वाइंट है।  – अजीज ने दावा करते हुए कहा कि भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा आठ जुलाई को बुरहान वानी को मार गिराने के बाद हुई हिंसा में कई मौतें हुईं।  – उन्होंने कहा कि इस हिंसा में कई लोग पूरी तरह से या आंशिक तौर पर अंधे भी हो गए।  – उन्होंने कहा कि ये क्रूरता घाटी में पिछले 7 महीनों से जारी है, हालांकि इससे कश्मीरियों को अधिकार देने का मुद्दा खत्म नहीं होगा।। – अजीज ने कहा, ''दुनिया को पता है कि घाटी में…

bhaskar