Oscar Awards : इन Celebs ने Red Carpet पर पहनी सबसे Worst Dress
|(फाइल फोटो : बाएं से जीना डेविस ऑस्कर-1992, चेर ऑस्कर-1986 और ग्वेनिथ पेल्ट्रो ऑस्कर अवॉर्ड-2002 के दौरान) मुंबई। 87वें अकादमी अवॉर्ड यानी ऑस्कर का आयोजन 22 फरवरी को लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थिएटर में होगा। ऑस्कर अवॉर्ड में जितनी उत्सुकता विनर्स को लेकर होती है, उससे कहीं ज्यादा नजरें सेलेब्रिटीज की ड्रेसेज पर होती हैं। वैसे, दुनिया के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित अवॉर्ड में खूबसूरत दिखने के लिए सेलेब्स भी एक से एक डिजाइनर ड्रेसेज पहनते हैं। हां ये बात और है कि किसी की ब्यूटीफुल ड्रेस से निगाहें हटती नहीं तो कोई Worst ड्रेस के लिए लोगों की आलोचना झेलता है। ऑस्कर में जहां एक से एक खूबसूरत सेलेब्रिटी अपने बेस्ट डिजाइनर कपड़ों में दिखते हैं तो वहीं कुछ सेलेब्रिटी ऐसे भी होते हैं, जिन्हें कपड़े बेहद अजीबोगरीब होते हैं। देखते हैं कुछ ऐसी ही सेलिब्रिटीज, जिन्होंने ऑस्कर के रेड कार्पेट पर पहनी सबसे Worst Dress… आगे की स्लाइड्स में देखें Oscar की Worst Dressed Celebs…