Om Puri: वकील-पुलिस से भ्रष्टाचारी तक…, इन फिल्मों से चमकी ओम पुरी की किस्मत, जीत चुके हैं दो नेशनल अवॉर्ड

Om Puri Death Anniversary हिंदी सिनेमा के शानदार कलाकारों में एक नाम ओम पुरी का भी है। 6 साल पहले आज ही के दिन सिनेमा ने एक उम्दा कलाकार ओम पुरी को हमेशा के लिए खो दिया था। आज भले ही वह हमारे बीच नहीं हैं लेकिन अपनी यादगार परफॉर्मेंस के लिए वह हमेशा याद किये जाएंगे। जानते हैं ओम पुरी के कुछ शानदार परफॉर्मेंसेज के बारे में।

Jagran Hindi News – entertainment:bollywood