Officer On Duty Collection Day 2: ‘छावा’ को टक्कर देने आई साउथ की ये धांसू फिल्म, दो दिन में हुई बंपर कमाई
|Officer on Duty Day 2 Box Office Collection कुंचको बोबन स्टारर ऑफिसर ऑन ड्यूटी ने दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। 20 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई कॉप थ्रिलर का पहले दिन का कलेक्शन ठीक-ठाक रहा था और दूसरे दिन कमाई में बढ़ोतर देखने को मिली है। चलिए आपको ऑफिसर ऑन ड्यूटी का कलेक्शन बताते हैं।