OFC कर्मचारी की ईट से कूंचकर हत्या
|उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर के ओएफसी कर्मी सत्येंद्र कुमार की ईट से कूंचकर हत्या कर दी गई। मृतक का शव अर्मापुर की झाड़ियों में रविवार सुबह बरामद हुआ। मृतक के चेहरे को ईट से बुरी तरह कुचला गया था। आरोप है कि पैसे के लेनदेन के ठेकेदार व मुंशी ने ओएफसी कर्मी सत्येंद्र कुमार की हत्या की है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही फरेंसिक टीम के साथ अपनी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक मसवानपुर ब्रह्मदेव चौराहा निवासी सत्येंद्र कुमार तिवारी लेबर कांट्रेक्ट कंपनी वृंदावन असोसिएट्स के जरिए ठेके पर ओएफसी में काम करते थे। इस कंपनी के मजदूरों का ठेका दिनेश खंडेलवाल और उनका हिसाब किताब मुंशी अमन देखते हैं। शनिवार रात सत्येंद्र घर से किसी काम के लिए निकले पर नहीं लौटे। घरवालों ने पूरी रात उनकी खोजबीन की। रविवार सुबह कुछ राहगीर अर्मापुर गेट नंबर दो के सामने झाड़ियों में शव देखा, जिसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के बगल से बरामद बाइक के जरिए घर का पता व फोन नंबर पता कर घर वालों को सूचना दी।
सत्येंद्र की मौत की सूचना मिलने पर घर में कोहराम मच गया। पत्नी ने आरोप लगाया कि पैसे के लेन-देन को लेकर ठेकेदार दिनेश और मुंशी अमन ने ही सत्येंद्र की हत्या की है। वह लोग पहले भी मृतक को पीट चुके थे। उधर, फरेंसिक टीम ने घटनास्थल से खून से सनी ईट बरामद कर उसे जांच के लिए भेजा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नजीराबाद की सीओ नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि पैसे के लेन-देन के विवाद का मामला सामने आया है। पुलिस जांच कर रही है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
UP News in Hindi, उत्तर प्रदेश समाचार, Latest UP News, Uttar Pradesh News