NZ vs SA: ‘देर तक टिके रहने का…’ टेंबा बावुमा ने जीत पर टीम को दी बधाई, इन दो खिलाड़ियों की कर दी तारीफ
|जीत के बाद टेंबा बावूमा ने कहा कि टीम ने गेंद और बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन किया। बावूमा ने क्विंटन डिकॉक और रासी वैन डूर डुसेन की तारीफ की। कहा कि वे देर तक टिके रहे जिससे टीम को बड़ा स्कोर बनाने में मदद मिली। बाद में गेंदबाजों काम पूरा कर दिया। यह वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की दूसरी सबसे बड़ी हार है।