Not-So-Cool लुक में दिखीं सोनम, पैरों से बयां हुआ प्रमोशन का दर्द

मुंबई: बुधवार को सोनम कपूर ने अपकमिंग फिल्म 'नीरजा' का दूसरा सॉन्ग लॉन्च किया। इस दौरान वे डिजाइनर प्रबल गौरांग के not-so-cool लुक में स्पॉट की गईं। येलो-व्हाइट ओवर साइज्ड टॉप और सिल्क स्कर्ट में सोनम कुछ खास नहीं दिख रही थीं। इस आउटफिट के साथ उन्होंने गोल्डन इयररिंग्स, रिंग्स और ब्लैक पल्प्स कैरी किया था। सोनम के पैरों पर दिखीं सूजन…     इन दिनों सोनम 'नीरजा' को जोर-शोर से प्रमोट कर रही हैं। इस स्ट्रेसफुल प्रमोशन का असर उनके पैरों पर साफ दिखा। दरअसल, बुधवार को ही उन्होंने फिल्म का एक अन्य प्रमोशनल इवेंट अटेंड किया, जहां वे ग्लैडिएटर्स में दिखी थीं। ग्लैडिएटर्स के मार्क उनके पैरों पर साफ नजर आए। स्ट्रेसफुल प्रमोशन का दर्द उनके पैरों पर दिखी हल्की सूजन से बयां हुआ।   सोनम ने इंस्टाग्राम पर नहीं पोस्ट किया यह लुक…   शायद सोनम को भी यह ड्रेस पसंद नहीं थी। यही वजह है कि उन्होंने इसकी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर नहीं की। हमेशा से ही किसी भी इवेंट पर जाने से पहले सोनम अपनी डिजाइनर ड्रेस फैन्स के सामने, इंस्टाग्राम के जरिए फ्लॉन्ट करती हैं। लेकिन…

bhaskar