Nora Fatehi Last Video: नोरा फतेही ने ज़बरदस्त डांस वीडियो के साथ 2020 को कहा अलविदा, नये साल में धमाके का वादा
|भारतीय सिनेमा की सबसे कामयाब फ़िल्मों में से एक बाहुबली- द बिगिनिंग के एक गाने में भी नोरा प्रभास के साथ थिरकती नज़र आयी थीं। मगर 2018 में आयी सत्यमेव जयते के रीमिक्स गाने दिलबर दिलबर ने नोरा को ज़बरदस्त लोकप्रियता दिलवायी।