Naagzilla vs Bhediya 2: 2026 में आपस में टकराएंगे ‘भेड़िया और नागराज’, Box Office पर होगा महाक्लैश

मनोरंजन जगत आने वाली साल के लिए काफी बड़ी तैयारी कर चुका है। इस साल बाद 2026 में भी थिएटर्स में कई बड़ी-बड़ी मूवीज रिलीज होगी। जिसमें अब कार्तिक आर्यन की लेटेस्ट फिल्म नागजिला का नाम शामिल हो गया है। ऐसे में अब बॉक्स ऑफिस पर नागजिला (Naagzilla) का क्लैश वरुण धवन की मोस्ट अवेटेड मूवी भेड़िया 2 (Bhediya 2) के साथ होगा।

Jagran Hindi News – entertainment:bollywood