Munjya Collection Day 8: कोंकण के भूत ‘मुंज्या’ का ‘चंदू चैंपियन’ के आगे खौफ कायम, बॉक्स ऑफिस पर पार किया ये आंकड़ा
|बॉक्स ऑफिस पर हॉरर-कॉमेडी फिल्मों का जलवा अक्सर बढ़चढ़ कर देखने को मिलता है। 7 जून को रिलीज हुई मुंज्या ने बॉक्स ऑफिस पर अपना कहर कायम रखा। फिल्म रिलीज के दूसरे हफ्ते में एंटर कर चुकी है। दिनेश विजान के डायरेक्शन में बनी मुंज्या की कहानी हर किसी को पसंद आ रही है। गिरते आंकड़ों के बावजूद फिल्म का बज बना हुआ है।