Mumtaz की छोटी बहन कभी नहीं बन पाईं सुपरस्टार, 41 फिल्में करने के बाद करियर पर लगा फ्लॉप का कलंक

Mumtaz Sister बतौर वेटरन एक्ट्रेस मुमताज का कद हिंदी सिनेमा में काफी बड़ा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी बहन ने भी बॉलीवुड में अपनी किस्मत अजमाई थी। हालांकि मुमताज जैसी सफलता के लिए वह ताउम्र तसरती रहीं। आइए जानते हैं कि यहां किस अभिनेत्री के बारे में चर्चा हो रही है।

Jagran Hindi News – entertainment:bollywood