Mufasa Collection Day 9: पर्दे के पीछे से चला Shah Rukh Khan का जादू, 9वें दिन ‘मुफासा’ की बंपर कमाई
|शाह रुख खान की आवाज में दहाड़ मारते मुफासा ने साल खत्म होते होते शानदार कलेक्शन कर लिया है। किंग खान की आवाज दर्शकों का दिल लुभाने में कामयाब रही है। बॉक्स ऑफिस पर 9 दिन का सफर पूरा करने के साथ ये 100 करोड़ के काफी करीब पहुंच गई है। आइए एक नजर इसकी कलेक्शन रिपोर्ट पर डालते हैं।