Mufasa Collection Day 12: पुष्पा तेरा पीछा ना छोडूंगा! बॉक्स ऑफिस पर शेर की घातक दहाड़, 12वें दिन कमाई सुपर
|Mufasa The Lion Collection Day 12 एनिमेटेड फिल्म मुफासा- द लॉयन इन दिनों सिनेमाघरों में ऑडियंस की पहली पसंद बनी हुई है। भारतीय दर्शकों की तरफ से मुफासा को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है जिसकी वजह से इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म शानदार प्रदर्शन कर रही है। रिलीज के 12वें दिन एक बार फिर से मुफासा ने अच्छी कमाई कर ली है।