Mother\’s Day : सलमान बोले, \’बचपन में मां के हाथों खाई खूब मार\’

(फाइल फोटो : मां सलमा के साथ सलमान खान)   मदर्स डे के मौके पर dainikbhaskar.com ने सलमान खान, अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट सहित बॉलीवुड के फेमस स्टार्स से बात की और जाना कि वे अपनी मां के बारे में क्या सोचते हैं। जानते हैं किसने क्या कहा :-   दुनिया की बेस्ट मां है मेरी मां : सलमान खान   मेरी मां बहुत सिंपल है और सबको प्यार से लेकर चलती है। मुझसे उनकी सभी बातें अच्छी लगती हैं। यहां तक कि जब वे हम भाइयों को मारने के लिए पीछे दौड़ती हैं तो भी हमें अच्छी लगती हैं। सही कहूं तो बचपन में सबसे ज्यादा मार मैंने मां से ही खाई है। उनका दिल मोम की तरह है और वे किसी को भी दुखी नहीं देख सकतीं। बचपन में जब वे हमें गलतियों पर मारती थीं तो कुछ ही देर में गले भी लगा लेती थीं। मैं उन्हें बिल्कुल भी दुखी नहीं देख सकता। मैं तो हर जनम में अपनी मां के रूप में यही मां चाहता हूं। मुझे उनकी एक बात बहुत अच्छी लगती है, वह यह कि वे घर से किसी को भी भूखा नहीं जाने देतीं। उन्हें सबको खाना खिलाने में मजा आता है। मेरी नजर में मेरी मां दुनिया की बेस्ट मां है।   आगे की स्लाइड्स में पढ़े बॉलीवुड के अन्य…

bhaskar