Monali Thakur के पिता और प्लेबैक सिंगर शक्ति ठाकुर का निधन, ममता बनर्जी ने दी श्रद्धांजलि
|Monali Thakur ने पिता याद करके इमोशनल नोट लिखा जिसमें कहा- मेरे सबसे बड़े आलोचक और प्रशंसक और मेरे गुरु। मेरे सिर पर दिव्य हाथ। मेरे बाबा। कल छोड़कर चले गये। मैंने उनसे ज़्यादा दयालु और विनम्र व्यक्ति नहीं देखा। उनकी विनम्रता मुझे जीवनभर चकित करती रही।