Mirzapur 3 को लेकर श्वेता त्रिपाठी ने बताया क्या होगा खास, ‘लोग नहीं जानते कैमरे के पीछे की कहानी’
|अपनी बेहतरी के लिए खुद को चुनौती देते रहना बहुत जरूरी होता है। मिर्जापुर अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी भी इसमें यकीन रखती हैं। तभी तो श्वेता ने इस साल खुद को 365 दिनों की चुनौती देते हुए फिटनेस की राह पकड़ी है। वह एक दिन भी बिना वर्कआउट के नहीं बिता रही हैं। फिटनेस के लिए उनके पति और रैपर चैतन्य शर्मा हैं ने उन्हें जिम जाने के लिए प्रेरित किया।