MI vs RCB IPL 2021: ‘एक और हार मुश्किल कर सकती है मुंबई की नॉकआउट की राह’, आरसीबी से होगा मुकाबला

IPL 2021 MI vs RCB मुंबई की टीम आमतौर पर टूर्नामेंट की धीमी शुरुआत करने के लिए जानी जाती है। बेशक उनके पास 14 मैचों में वापसी का मौका है लेकिन अगर एक और हार मिली तो टीम के प्लेआफ में पहुंचने की संभावनाओं को झटका भी लग सकता है।

Jagran Hindi News – cricket:apni-baat