Meena Kumari: सिनेमा की सुपरस्टार जिसने संघर्ष में बिताया पूरा जीवन, बेहद कड़वाहट से भरा था वैवाहिक जीवन
|हिंदी सिनेमा की ट्रेजेडी क्वीन मीना कुमारी उस रहस्य की तरह रहीं जिसे जितना जानो वह उतना ही गहराता जाएगा। बड़े पर्दे पर उनके निभाए दुखद किरदार जितना आकर्षित करते रहे मीना कुमारी की तन्हाई भी उतना ही उनकी ओर खींचती रही। मीना कुमारी की जन्मतिथि एक अगस्त को है। इस पर मेघनाद देसाई का आलेख…