MCD चुनाव से पहले सफाईकर्मियों को लुभाने की कोशिश
|आप सरकार ने निगमायुक्तों को इस काम के लिए सफाई कर्मचारियों के अंतर निगम स्थानांतरण का अधिकार भी दिया है। तीनों निगम निकायों में करीब 65,000 सफाई कर्मचारी हैं। पूर्वी दिल्ली नगर निगम में पंद्रह हजार जबकि दक्षिण दिल्ली नगर निगम और उत्तर दिल्ली नगर निगम में पच्चीस-पच्चीस हजार कर्मचारी हैं। प्रधान सचिव (नगर विकास) रमेश नेगी ने अपने आदेश में कहा, ‘ऐसा पाया गया है कि तीनों नगर निगमों के सफाई कर्मचारियों को सुबह अपने घर से करीब 20 किलोमीटर दूर काम करने के लिए जाना पडता है।’
उन्होंने कहा, ‘कई बार उन्हें अपने कार्यस्थल तक पहुंचने के लिए दो घंटे से अधिक यात्रा करनी पडती जिससे उनके समय पर पहुंचने तथा उनकी कार्य क्षमता पर असर पडता है। यह इन कर्मचारियों के लिए असुविधाजनक है।’ नेगी स्थानीय निकायों के निदेशक भी हैं। आदेश में नेगी ने कहा, ‘तीनों नगर निकायों के आयुक्त इस शर्त पर सफाई कर्मियों का अंतर निगम स्थानांतरण करने के लिए भी अधिकृत है कि उनकी तैनाती उनके घर से 15 किलोमीटर के दायरे में ही हो । आदेश की अनुपालना एक महीने के भीतर प्रस्तुत की जा सकती है ।’आप ने इस साल मई में पहली बार नगर निगम उपचुनाव लडा था । 13 सीटों पर हुए उपचुनाव में उसे पांच सीटें मिली थीं ।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।