MCD चुनाव मे बगावत का झंडा बुलंद करने वालों को बाहर निकालेगी कांग्रेस
|एमसीडी चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले या उनके खिलाफ प्रचार करने वाले कांग्रेस नेताओं की पार्टी से छुट्टी होने वाली है। प्रदेश कांग्रेस की अनुशासन कमिटी आज ऐसे बागियों को छह साल के लिए पार्टी से बाहर कर सकती है। यह निर्णय कांग्रेस आलाकमान के आदेश पर लिया गया है। निकाले जाने वालों में पूर्व पार्षद, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष आदि शामिल हैं।
एमसीडी चुनाव में बागियों के कारण कांग्रेस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। कई पार्टी नेता अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ खड़े हो गए, कुछ ने अपने रिश्तेदारों को चुनाव लड़ाया, कुछ प्रत्याशियों का प्रचार न कर घर बैठ गए और कई तो विरोध में उतर आए। प्रदेश कांग्रेस ने ऐसे बागियों के खिलाफ ऐक्शन लेने का निर्णय लिया है। इन्हें छह साल के लिए बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि अनुशासन कमिटी के अध्यक्ष डॉ नरेंद्रनाथ ऐसे बागियों को पार्टी से निकाले जाने की घोषणा करने वाले हैं।
सूत्र बताते हैं कि प्रत्याशियों व पार्टी नेताओं के जरिए अनुशासन समिति को करीब 90 शिकायतें मिली थी, जिनमें आरोप लगाया था उनके इलाके के पार्टी नेताओं ने अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ रिश्तेदार को चुनाव में उतार दिया, या वह प्रत्याशी का इलाके में विरोध कर रहा है। इनमें से करीब 50 प्रतिशत ऐसे बागियों की शिकायतें हैं जो अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव में उतरे। सूत्र बताते हैं कि आज करीब दो दर्जन पार्टी नेताओं को निकाले जाने की घोषणा की जा सकती है। इनमें कुछ पूर्व पार्षद, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष व विभिन्न इलाकों के अन्य नेता शामिल हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।