MCD उपचुनाव : इस बार होगी कड़ी टक्कर
|एमसीडी के 13 वॉर्डों पर होने वाले उपचुनावों के लिए तीनों पार्टियां पूरी तैयारी के साथ जुट गई हैं। चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 12 अप्रैल को होगा। हालांकि आम आदमी पार्टी ने काफी दिन पहले ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। एमसीडी चुनाव में आप पहली बार किस्मत आजमाएगी।
यह उपचुनाव दिल्ली सरकार के लिए भी एक तरह से टेस्ट होगा कि उसका करीब एक साल का कार्यकाल लोगों को कैसा लगा। उम्मीद जताई जा रही है कि कांग्रेस और बीजेपी अगले सप्ताह तक अपने कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान कर देंगी। लोकसभा और विधानसभा चुनावों में बुरी तरह हार का मुंह देख चुकी कांग्रेस के लिए यह उपचुनाव खुद को जिंदा करने का मौका होगा। विधानसभा चुनाव में महज 3 सीटें हासिल करने वाली बीजेपी फिर से अपनी खोई जमीन हासिल करने के लिए लड़ेगी।
आप की तैयारी: आम आदमी पार्टी ने 13 वॉर्डों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। उम्मीदवार डोर टु डोर कैंपेन पर जाकर लोगों से मिल रहे हैं। वोटरों से व्यक्तिगत संपर्क कर रहे हैं। चूंकि आम आदमी पार्टी पहली बार एमसीडी चुनाव लड़ने जा रही है तो वह चाहती है कि एमसीडी में उसकी धमाकेदार एंट्री हो। हालांकि जिन 13 सीटों पर चुनाव हो रहा है, उनमें 7 सीटों पर पार्षद रहे नेता अब आप के विधायक हैं। आप की पूरी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल हो।
कांग्रेस की तैयारी: कांग्रेस पिछले दो दिनों से 13 वॉर्डों पर कैंडिडेट्स के नाम फाइनल करने के लिए मीटिंग कर रही है। माना जा रहा है कि अगले सप्ताह तक नामों का ऐलान कर दिया जाएगा। कांग्रेस यंग, जीतने वाले और जमीन से जुड़े लोगों को टिकट देगी। चुनाव के लिए कांग्रेस ने स्कूल लेवल पर 153 सेक्टर बनाए हैं। इन स्कूलों में वोटिंग होगी। यहां पर पूर्व विधायकों और पार्षदों को लगाया गया है। कांग्रेस को उम्मीद है कि इन चुनावों में जीत से उसका लौटा हुआ मनोबल फिर से बढ़ेगा।
बीजेपी की तैयारी: तीनों एमसीडी में बीजेपी का प्रशासन है। इन वॉर्डों पर वापसी के लिए बीजेपी लड़ेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले सप्ताह तक उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल कर दी जाएगी। उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए पार्टी में इंटरनल सर्वे चल रहा है। जिला स्तर पर भी मीटिंग कराई जा रही है। 2013 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी के 4 वॉर्डो के काउंसलर चुनाव लड़े थे। बीजेपी मानकर चल रही है कि इन सीटों के साथ और भी सीटें मिल जाएंगी।
इन वॉर्डो पर होंगे उप चुनाव
कमरूद्दीन नगर, वॉर्ड नंबर 44 शालीमार बाग नार्थ, वार्ड नंबर 55 वजीरपुर, वॉर्ड नंबर 67 बल्लीमारान, वॉर्ड नंबर 86 विकास नगर वॉर्ड नंबर 124 नवादा, वॉर्ड नंबर 126 मटियाला, वार्ड नंबर 136 मुनीरका, वार्ड नंबर 166 नानकपुरा, वॉर्ड नंबर 168 भाटी, वॉर्ड नंबर 176 तेहखंड, वॉर्ड नबर 199 खिचड़ीपुर, वॉर्ड नंबर 214 झिलमिल, वॉर्ड नंबर 238
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।