Madhuri Gupta: ज्योति से भी खतरनाक थी माधुरी, PAK की धरती से देती थी भारत को धोखा; पढ़ें देश के सबसे बड़े गद्दार की कहानी
|Jyoti Malhotra ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर माधुरी गुप्ता (Madhuri Gupta) की कहानी सुर्खियों में आ चुकी है। एक पाकिस्तानी अधिकारी के झूठे प्यार में फंसकर माधुरी ने देश की सुरक्षा के साथ समझौता कर लिया था। माधुरी गुप्ता कोई आम नागरिक नहीं थी। वो विदेश सेवा की ग्रुप बी की एक सीनियर अफसर थी जिसने देश की खुफिया जानकारी पाकिस्तान को दी थी।